Ayodhya
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुआ रक्तदान कुल दस रक्तदानियों ने किया रक्तदान
टाडा (अम्बेडकरनगर )मानवता और इंसानियत की मिशाल प्रस्तुत करते हुए रेड क्रॉस अम्बेडकर, युवान फॉउन्डेशन, जन शिक्षण केंद्र एवं रक्त केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का एक मिसाल प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय वर्मा व रक्त केंद्र के वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ ए0एम0त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपने जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान करते हुए कृष्ण कुमार ने बताया कि उसे रक्तदान के संबंध में अभी तक जितनी भी भ्रांतियां जानकारी में थी वह रक्तदान के बाद दूर हो गयी है और मैं सभी युवाओं से आह्वान करता हूं वह बिना संकोच के रक्तदान कर, किसी के लिए जीवनदान प्रदान करें।