Ayodhya

जनरल स्टोर की दुकान से मोबाइल, पैंट, शर्ट व गमछा लेकर ग्राहक फरार

अंबेडकरनगर। जनरल स्टोर की दुकान पर समान लेने आया ग्राहक मौका पाकर मोबाइल पेंट शर्ट और गमछा चोरी कर फरार हो गया। दुकानदार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध ऑनलाइन चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली के मंगुराडीला का है। यहां दूकान चलाने वाले पंकज कुमार पुत्र अशोक कुमार ने दर्ज शिकायत में बताया कि 10 मार्च की दोपहर 2 बजे के करीब एक ग्राहक आया। उसने गमछा दिखाने के लिए कहा। गमछा दिखाने के बाद उसने मोजा की मांग किया। जब मैं मोजा लाने दूसरे दुकान पर गया इसी दौरान उक्त। ग्राहक दुकान से गायब हो गया। जब गल्ला देखा गया तो उसमें रखा मोबाइल जींस का पेंट और शर्ट तथा गमछा गायब था। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!