जनता जनार्दन इंटर कॉलेज में शिक्षण सत्र प्रारंभ, पाल्यों का दाखिला कराएं अभिभावक-प्रधानाचार्य

अंबेडकरनगर। जिले के जनता जनार्दन इंटर कॉलेज रगघुपटी ,मिझौरा में शिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुका है। विद्यालय में कक्षा 11 की कक्षा छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा पढ़ाई शुरू कर दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर मानो कानिका दुबे ने बताया कि पहली अप्रैल से ही नया सत्र शुरू हो चुका है। प्रवेश प्रक्रिया लगातार चल रही है। छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि वह नियमित कक्षाओं में पहुंचकर पठन-पाठन करें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि सरकार के नए नियमों के मुताबिक वह भी अपने को तैयार करें और अपने पाल्य छात्रों को विद्यालय समय से नियमित भेजें। विद्यालय में इस वर्ष से कंप्यूटर की कक्षा चलाया जाएगा जिसके लिए मिझौड़ा चीनी मिल के सहयोग से कंप्यूटर लैब स्थापित हो चुका है। इस वर्ष कंप्यूटर की शिक्षा कक्षा 6 से प्रारंभ कर दी जाएगी विद्यालय के प्रबंधक त्रियुग नारायण तिवारी ने भी 8 अप्रैल को विद्यालय परिसर का भ्रमण करके चल रही कक्षाओं का निरीक्षण किया और अभिभावकों से अपील जारी की है कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें।