छोपमारी में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
अंबेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार के कुशल नेतृत्व में अलग-अलग घटनाओं से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय ने सौरभ यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी ग्राम बेनीपुर भारीडीहा थाना इब्राहिमपुर को मुकदमा अपराध संख्या 314/2024 धारा 69,79,351 (3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया। इसी क्रम में थाना इब्राहिमपुर में दर्ज पास्को एक्ट का वांछित अपराधी अजीत वर्मा पुत्र रामफेर वर्मा निवासी मीरानपुर सदर अली थाना इब्राहिमपुर जो कि विगत कई दिनों से फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में थानाध्यक्ष रितेश पांडेय,निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ल, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह, कृष्णकांत ठाकुर, रणधीर सिंह, महिला कांस्टेबल गीतांजलि शुक्ल आदि मौजूद रहे।