Ayodhya

छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी धमकी देते फरार

जलालपुर,अंबेडकरनगर। दवा लेकर लौट रही महिला ने गैर समुदाय के युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
प्रकरण मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह बीते मंगलवार को शाम करीब 4 बजे में पंचायत भवन पर दवा लेने गई थी। दवा लेकर लौटते समय विपक्षी सरफराज ने उसे अकेला पाकर पीछे से दबोच लिया और छेड़खानी व अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर विपक्षी ने मारा पीटा और अपने हाथ से मुंह भी दबाया हुआ था। रास्ते में लोगों को आता देख विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!