Ayodhya
छापेमार में गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में टाण्डा पुलिस सूरापुर बाजार से अकबरपुर जाने वाले रोड पर अभियुक्त बलराम पुत्र कतारू निवासी जमालापुर सूरापुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध अलीगंज थाने में मुअसं- 144/24 धारा 419,420,467,468,471,447,506 भादवि. पंजीकृत है। अभियुक्त ने पूछतांछ करने पर बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों को वादी मुकदमा लक्ष्मीनारायण व उनके दो भाई जगत नारायण व सत्यनारायण बनाकर छल कपट कूटरचित आधार कार्ड बनवाकर षडयन्त्र कर उसके भाई की जमीन को बैनामा करा दिया है। आरोपी पर विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल रवाना कर दिया।