छापेमारी के दौरान गो-कसी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान एवं अपराधियों पर बसखारी पुलिस ने क्षेत्र में गोकशी करने वाले आरोपियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान किछौछा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह किछौछा क्षेत्र में भ्रमणशील थे इसी दौरान दिन में लगभग 2ः30 बजे किछौछा में गोवध के मामले में वांछित आरोपी एक साथ दिखाई पड़े जिस पर पुलिस को आशंका हुई कि कहीं क्षेत्र में गोकशी की घटना को अंजाम न दे दे।जिस पर जब पुलिस ने आरोपियों को रोक कर उनसे सघनता से पूछताछ की तो उनके उत्तर विरोधाभास लगे। जिस पर पुलिस ने पूर्व में वांछित नौ आरोपियों को बीएनएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फुन्नन पुत्र सलामतुल्लाह,दानिश पुत्र असलम,अजमेरी पुत्र कलामतुल्लाह,गुड्डू उर्फ अताउल्लाह पुत्र बसीउल्लाह,चुन्नू उर्फ अजीम पुत्र शनीउल्लाह,शमशाद उर्फ लोधई पुत्र हमीदुल्लाह, सुहैल पुत्र अमीन, मो यासीन पुत्र अमीन निवासी गण ग्राम अशरफपुर किछौछा थाना बसखारी को न्यायालय मे पेश किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बसखारी संत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय मे पेश गया।