छापेमारी के दौरान इब्राहिमपुर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अंबेडकरनगर / जनपद में अपराध नियंत्रण के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय के नेतृत्व में अलग.अलग थाने में दर्ज दो मुकदमों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।थाना अध्यक्ष रितेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घूरनपुर कैथवारा मोड़ पर पुलिया के पास से मुकदमा संख्या 325/24 धारा 376 व पास्को एक्ट के आरोपी सौरभ वर्मा पुत्र राम जन्म वर्मा निवासी कैथवारा थाना इब्राहिमपुर को गिरफ्तार किया ।वहीं थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 326/24 के चार अपराधियों को इल्त्तिफातगंज के रामलीला मैदान से गिरफ्तार कर जेल भेजा । जिसमें मोहम्मद फिरोज पुत्र जब्बार निवासी पकड़ी रसूलपुर एमोहम्मद अदनान पुत्र समीउल्लाहए मोहम्मद कैफ पुत्र यार मोहम्मद तथा साजिद पुत्र कमालुद्दीन शामिल है सभी एक ही गांव के निवासी हैं सभी के विरुद्ध थाने में धारा 110/115,352,351 बीएन एस का मुकदमा दर्ज है। इन अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।