Ayodhya

छापेमारी अभियान में 6 अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कोतवाली पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए कोतवाली क्षेत्र से संबंधित 6 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम मूलचंद पुत्र रामचेत, सुनील कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद, पन्नालाल पुत्र रामजीत, अम्बिका प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद, ओमप्रकाश पुत्र झिन्काल और अनुरूद्द गौड़ पुत्र बांकेलाल हैं। ये सभी व्यक्ति ग्राम जैनापुर थाना जलालपुर के निवासी हैं। पुलिस टीम ने वारण्टी की तलाश हेतु दबिश दी, जिसमें उक्त वारण्टी घर पर मौजूद मिले। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारण्ट को दिखाकर और बताकर कारण गिरफ्तारी से अवगत कराया और विधिक नियमों का पालन करते हुए बीते शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में लगभग एक बजे गिरफ्तार किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!