Ayodhya

छात्रों के विवाद सुलझाने में युवक को आधा दर्जन लोगों ने जमकर पीटा, हालत गंभीर

अंबेडकरनगर। दो छात्रों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए एक युवक की आधा दर्जन लोगों ने पिटाई कर दिया। जिससे उसका सर फट गया और गर्दन पर गंभीर चोटे आई । पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया है । घटना 23 अक्टूबर की शाम 3 बजे कटका थाना क्षेत्र के सूरजपुर खास गांव में हुई थी। बीते 23 अक्टूबर को झाम बाबा पीजी कॉलेज में दो छात्रों के बीच कहां सुनी हो गई थी। उक्त प्रकरण में दोनों छात्रों के बीच विवाद को खत्म करने के लिए भतीजा कवि सिंह और जयंत सिंह रामसागर मौर्य के घर गए और कहा कि बच्चों के बीच विवाद हुआ है। दोनों अपने-अपने बच्चों को समझा कर मामला खत्म करें ।इसी बात को लेकर विपक्षी उग्र हो गए और हाथापाई करने लगे। ततसमय गांव के सूरज लाल मौर्य, राहुल मौर्य ने बीच बचाव किया और भतीजे को अपने घर ले गए। किंतु विपक्षीगढ़ आदित्य मौर्य, निखिल मौर्य ,विराट मौर्य ,निर्दोष मौर्य तथा अमन मौर्य और अवनीश मौर्य निवासी दुधई नहीं माने और सूरज लाल के घर जाकर मेरे भतीजे को मारा पीटा गया। मारने पीटने से उसका सर फट गया। गर्दन पर गंभीर चोटे आई ।वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके पूर्व भतीजे का ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ है। चोट लगने के बाद से उसे लगातार उल्टी हो रही है। पुलिस ने उक्त सभी के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!