Ayodhya

छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

अंबेडकरनगर। विद्यालय से वापस घर जा रही छात्रा को जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने वाले दोनो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाइक सवार दो युवकों ने विद्यालय से पढ़कर वापस लौट रही उसकी बहन को जबरिया बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया,जंगल ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की बहन ने तहरीर में बताया कि रुधौली माफी गांव के मोहित और रुधौली अदाई गांव के अतुल राजभर ने रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी और छोड़कर फरार हो गए। छात्रा किसी तरह घर पहुंची और पूरी बात अपनी माता और बहन से बताई। किशोरी छात्र की बहन उसे लेकर थाने पहुंची और दोनों युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में तहरीर दी। पुलिस ने छात्रा की बहन की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म पास्को एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!