Ayodhya

छात्रा के साथ अश्लील हरकत मामले में युवक के विरूद्ध एफआईआर

 

अंबेडकरनगर। कोचिंग जा रही छात्राओं की साथ अश्लील हरकत की सूचना पर पहुंचे परिजनों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़खानी अश्लील हरकत समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। जलालपुर कोतवाली के एक मोहल्ला की रहने वाली दो छात्राएं मित्तूपुर रोड पर कोचिंग पड़ती है। 22 मार्च की शाम को वह कोचिंग पढ़ कर वापस जा रही थी। इसी दौरान काजीपुरा का रहने वाला युवक कमल पुत्र इसरार रास्ते में अश्लील फब्तियां कस छेड़खानी करने लगा। छात्राओं ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन यादव चौराहे पर उससे पूछतांछ करने लगे तो वह मारपीट पर आमदा हो गया और कहा कि मुझे नहीं जानते। तुम्हारे परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!