Ayodhya

छप्पर नुमा मकान में लगी आग,गृहस्थी का सामान जलकर राख

 

अंबेडकरनगर। छप्पर युक्त मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटे देख और घर में मौजूद बच्चों के रोने बिलखने की गुहार सुन खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीर जब तक आग पर काबू पाते उसमें रखा सामान जल गया। आग की घटना जलालपुर तहसील के भदोई गांव निवासी राजू पुत्र तिजुराम के यहां घटित हुई। भदोई गांव निवासी राजू कुछ माह पहले अपने भाइयों से अलग होकर मालीपुर जलालपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के सामने खेत में छप्पर डाल कर परिजनों के साथ रहते है। सोमवार को वह अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर अपनी पत्नी के साथ बीमार रिश्तेदार का हाल चाल लेने गए थे। सोमवार शाम लगभग 5 बजे के करीब छप्पर में धुवां उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटे देख घर में मौजूद बच्चे रोने लगे और चिल्लाने लगे। खेतों में काम कर रहे महिला पुरुष किसान चिल्लाते हुए घर की तरफ दौड़ने लगे। सड़क से गुजर रहे राहगीर भी मद्द को पहुंच गए। जब तक लोग ट्यूबल चलाकर और देशी हैंडपंप से पानी भरकर आग पर काबू पाते। घर में रखा खाने पीने का सामान,बच्चों की कापी किताब बैग,बिस्तर तथा अन्य सामान जल गया अथवा भीगकर खराब हो गया। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व टीम को भेजकर नुकसान का आंकलन कराकर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!