Ayodhya

छत्ते में बाज के हमले से दर्जनों राहगीरों को मधुमक्खियों ने बनाया शिकार

 

अम्बेडकरनगर। मधुमखियों के उग्र से क्षेत्र में मची अफरा तफरी काफी देर तक हुआ रास्ता बंद जिसमें मधुमखियों के हमले से घायल हुए आधा दर्जन से अधिक राह चालक।आपको बताते चले यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से जाने वाली अयोध्या मार्ग पर स्थित फायर ब्रिगेड के ठीक सामने का है। जहां पर एक पेड़ में काफी दिनों से मधुमखियों छत्ता लगा हुआ था। अचानक बांज पहुंचा और मधुमखियों के छत्ते पर अपने पंजों से हमला कर फरार हो गया। जिससे मधुमक्खियां उग्र हो गई। जो भी उनकी चपेट में आया उन सभी पर हमला करना शुरू कर दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक राह चालक घायल हो गए ।घायल हुए राह चालकों को किसी तरीके से लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जिसमे तुषार पुत्र जितेंद्र,पता जोहरडिह, समर अब्बास पुत्र ओफादार लोरपुर ताजन ,सबी हुसैन पुत्र कबीर पता लोरपुर ताजन शाहिद इत्यादि लोग मधुमक्खियां के हमले से घायल हुए हैं सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!