Ayodhya

छज्जापुर में कसौधन वैश्य समाज का होली मिलन समारोह आयोजित

 

टांडा,अंबेडकरनगर। कसौधन वैश्य समाज टांडा का होली मिलन कार्यक्रम टांडा नगर स्थित छज्जापुर में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कसौधन वैश्य समाज के संरक्षक प्रदीप कुमार उर्फष्शंकर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि श्रीकसौधन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा कसौधन वैश्य समाज के कुल गुरू कश्यप ऋषि के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को 51 किलो की माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बाबा नन्हे दास तथा रचना कसौधन को अंगवस्त्र व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि कसौधन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कसौधन ने कहाकि महर्षि कश्यप के वंशजों को एकजुट होकर अपने महान अतीत को चरितार्थ करना चाहिए और अपनी उपलब्धियां से अपने महान राष्ट्र को वैभव संपन्न और गौरवशाली बनाएं आज समय की पुकार है कि कसौधन समाज के लोग एकजुट हो और आगे बढ़कर अपनी जाति की कुरीतियों को दूर करें। कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा डांस प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,जनरल नालेज प्रतियोगिता,संगीत प्रतियोगिता किया गया,साथ साथ समाज के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र,मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। हजारों लोगों ने गले मिलकर एक साथ अबीर एवं गुलाल के साथ साथ फूलों की होली और एक दूसरे को बधाई दी इस दौरान उषा कसौधन ,ब्रिज किशोर कसौधन एडवोकेट, अवधेश कसौधन ,उमा शंकर कसौधन ,रमेश कसौधन, राम मोहन कसौधन, रामेश्वर कसौधन,अंकुर गुप्ता ,शिवम् कसौधन ,जनार्दन प्रसाद कसौधन,नीरज कसौधन,रवि कसौधन ,विपिन कसौधन एवं अनिमेष कसौधन आदि भारी संख्या में कसौधन वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!