Ayodhya

चौत्र रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान व्यवस्था सुदृढ़ कराए जाने की एसडीएम से मांग

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। चौत्र नवरात्रि एवं श्रीराम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पिछड़ा मोर्चा भाजपा नगर अध्यक्ष एवं श्री नवदुर्गा कांवरिया संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्सोनू गौड़श् ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पवन जायसवाल को तहसील सभागार में एक ज्ञापन सौंपा।यह शोभायात्रा रविवार को सायं 4 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, जलालपुर से विधिवत पूजन-अर्चन के साथ प्रारंभ होगी। इसके उपरांत भव्य जुलूस निकाला जाएगा।आयोजक सोनू गौड़ ने ज्ञापन के माध्यम से शोभायात्रा मार्ग पर चूने का छिड़काव, साफ-सफाई, जल छिड़काव एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, सभासद आशीष सोनी, अनुज सोनकर एवं भाजपा नगर महामंत्री विकास निषाद भी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!