Ayodhya
चोरो ने किया घरेलू सामान पर हाथ साफ, नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज

टाडा (अम्बेडकरनगर) चोरो ने किया घरेलू सामान पर हाथ साफ, पीडित ने दिया चोरो के विरूद्ध नामजद तहरीर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दियेगये तहरीर मे बताया कि अनन्तराम पुत्र स्व0 रामकलप शर्मा निवासी ग्राम पूराबक्सराय थाना इब्राहिमपुर का निवासी है मेरे घर में से मेरे गाँव के हिमांशु पुत्र शिव कुमार उर्फ कल्लू हिमांशु पुत्र पतिराम उर्फ गुल्ला व दिनेश कुमार पुत्र पन्नालाल उर्फ तपसी घरेलू सामान चोरी कर ले गये तथा साथ में मेरे चाचा राम अकबाल पुत्र स्व0 देवराज शर्मा के घर से भी उपरोक्त लोग घरेलू सामान चोर चोरी कर ले गया ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,