Ayodhya

चोरों का हौसला बुलंद,घटनाओं को दे रहे अंजाम

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र में हैंडपंप चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम मलूकपुर (बड़ागांव) निवासी राजनाथ यादव ने शिकायती पत्र में बताया कि वह अकबरपुर चीनी मिल के जलालपुर केंद्र पर चौकीदार के रूप में काम करता है। जलालपुर सेंटर पर लगे हैंडपंप को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। इसके अलावा, 18 फरवरी की रात को 50 किलो के तीन बाट और 16 मार्च को 50 किलो पांच बाट भी चोरी कर लिए गए थे । राजनाथ यादव ने बताया कि सेंटर के पास एक प्राइवेट कमरे में उक्त सामान को सुरक्षित रखा गया था, लेकिन अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया। चौकीदार द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!