चोरी का सामान टेंपो पर लाद कर ले जा रहे तीन गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
-
चोरी का सामान टेंपो पर लाद कर ले जा रहे तीन गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की जांच
टांडा,अम्बेडकरनगर | दुकान से चोरी किये गये सामान को पुलिस ने बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
राजेश कुमार निवासी हसनपुर सुन्थर ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पेशे से मैं ट्रक चलवाने का काम करता हूँ मेरी एक दुकान सुन्थर में हाइवे के किनारे स्थित है । जिसमें ट्रक के पुराने समान रखे जाते है बीते दिनो अमित मौर्या ने अपने मोबाइल नं0 (9695696608) से समय लगभग 9.18 पे फोन से बताया ।
कि मेरी दुकान से ट्रक का समान एक आटो में जिसका न0 UP45A3181 में तीन चोरो द्वारा समान चोरी करके टेम्पो सहित भाग रहे थे जिन्हे हजलापुर में पकड़ा गया है तब मैं करीब 10 बजे रात को मौके पर पहुंचा तो देखा कि टेम्पो में रखा समान एक रिम दो छल्ले एख कमानी एक होल्डर लोहे के मेरे ही दुकान से चोरी किये गये है मौके पकड़े गये चोरो से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अरुन राजभर पुत्र पप्पू राजभर नगरपुर जलालपुर उम्र 26 वर्ष दूसरे ने अपना नाम मो. अतीक पुत्र खुरेशद निवासी किछोछा बसखारी उम्र 21 वर्ष तीसरे ने अपना नाम चन्द्रशेखर पुत्र लम्बू निवासी पटेल नगर किछौछा थाना बसखारी बताया उम्र करीब 25 वर्ष बताया ।
उपरोक्त चोरी के समान के विषय में पूछा गया तो तीनों ने बताया कि गलती हो गयी माफ करना तीनो के शरीर को देखने पर कोई जाहिर चोट नही दिखाई दे रही है शरीर में दर्द होना बता रहे है। उपरोक्त चोरी का माल व पकड़े गये तीनो चोरो एवं टेम्पो सहित अपने सहयोगी हसीब निवासी सुन्थर व श्यामलाल वर्मा निवासी हसनपुर व पप्पू सिंह निवासी टाण्डा के सहोग से थाने लेकर आया हूँ तथा माल व चोरो को मय टेम्पो को आपके हवाले कर रहा हूँ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।