चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भव्य श्रृंगार और आरती

अम्बेडकरनगर। जलालपुर स्थित प्रसिद्ध श्री शीतला माता मठिया मंदिर चौत्र नवरात्रि के तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।माँ शीतला के भव्य श्रृंगार और आरती का आयोजन मां के सेवक नीरज जलालपुरी की टीम द्वारा किया गया। आरती के दौरान मंत्रोच्चारण और घंटियों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो गया।श्री शीतला माता मठिया मंदिर नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है, जहाँ हर दिन नए उत्साह और भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अभिषेक सोनकर दिशांत गुप्ता ,आशीष जैन,आलोक खेतान ,सौरभ सैनी समेत सैकड़ों भक्तों ने आरती के गीतों में स्वर मिलाया और भजन-कीर्तन में भाग लिया । भक्तों ने अपनी आस्था व्यक्त की और बताया कि नवरात्रि का पर्व उन्हें अहंकार और बुराई त्यागने की प्रेरणा देता है। माँ की आरती से उनकी श्रद्धा और प्रबल हुई । शुभम गुप्ता,विकाश निषाद समेत श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारे लगाए। श्री शीतला माता मठिया मंदिर जलालपुर का एक प्राचीन और आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर सैकड़ों वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है और अब इसके परिसर में कई अन्य देवी-देवताओं के मंदिर भी स्थापित हो चुके हैं।