Ayodhya

चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में इल्तिफातगंज में निकाली कलश यात्रा

 

इल्तिफातगंज ,अंबेडकरनगर । चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में नगर पंचायत इल्तिफातगंज के रामलीला मैदान से कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा रामलीला मैदान से शहजौरा घाट से इल्तिफातगंज चौराहे होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त की गई ।यह कलश यात्रा बृजेश वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा ,विमल कुमार एंगर, लाल चंद्र अग्रहरी, रामचंद्र सोनी, संरक्षक शशि प्रकाश कसौधन ,महेंद्र कुमार मद्धेशिया, सभासद प्रतिनिधि सुरेश कुमार, अरविंद सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गयी। आयोजन कर्ताओं ने श्रीराम कथा का भी आयोजन किया है। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष इब्राहिमपुर रितेश पांडेय पुलिस बल के साथ कलश यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से समापन करवाने में पूरी मुस्तैदी से लगे रहे।इस कलश यात्रा में आयोजन कर्ता टीम के साथ भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भी भाग लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!