चेकिंग अभियान के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

टांडा ,अम्बेडकरनगर।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्वेक्षण मे प्रभारीनिरिक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन मे उपनिरीक्षक राम प्रकाश सिंह मय हमराह कांस्टेबल श्यामा गुप्ता व कास्टेबलचमन सिंह द्वारा ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र स्व. मोतीलाल गुप्ता निवासी नेहरू नगर टाण्डा के किराये के मकान से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 42/25 धारा 317(2),317(4),317(5),319(2),318(4),336(3), 340(2) में वांछित अभियुक्त फरीद अहमद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद नि. छज्जापुर थाना कोतवाली टाण्डा उम्र करीब 28 वर्ष को समय करीब 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछने पर बता रहा है कि मोटरसाइकिल संख्या यूपी-60-एएल-8488 को मै तथा समीम अख्तर पुत्र अल्ताफ आलम नि. अलीगंज उत्तरी थाना अलीगंज जनपद मिलकर लगभग दो ढाई महीने पहले अकबरपुर से चोरी करके लाये थे। हम लोग इस मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल कर चलाते थे और इसी से चोरी व अन्य गलत काम करते थे ताकि हम लोग पकड़े जाने की संभावना पर मोटसाइकिल छोड़ भाग जाए और हम लोगो की पहचान न हो सके। तथा हम लोग ग्राहक खोज कर चोरी की मोटसाइकिल को आधे तीसरे दाम मे बेच देते है और मिले पैसे को हम लोग आपस मे बराबर बराबर बांट लेते है। मेरा खुद का व मेरे परिवार का भरण पोषण इन्ही पैसो से होता है। साहब इस मोटरसाइकिल को मोहल्ले के सुनसान गलियो मे छिपा कर खड़ी कर देते थे पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय चलान कर दिया।