Ayodhya

चितौना में छः दिवसीय क्रिकेट मेला का हुआ शुभारम्भ

 

अम्बेडकरनगर। भिसवा चितौना क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में चितौना गांव स्थिति पोखरा बाबा पर 6 दिवसीय क्रिकेट मेला का शुरुवात किया गया। क्रिकेट मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि आशुतोष उर्फ रिंकू उपाध्याय तथा शैलेश यादव प्रधान प्रतिनिधि शैलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद मुख्यातिथि रिंकू ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। खेल से शारीरिक बीमारियां जहां दूर होती है वहीं मानसिक रूप से मजबूत होता है। क्रिकेट मेला के उद्घाटन के दौरान जेठू प्रधान कालेपुर, ध्रुव जायसवाल, रामन, अनुज, राहुल, धर्मेन्द्र, शनि, शिवम, अशोक, दिलीप ,संदीप मौजूद रहें। अध्यक्ष गौरव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का पहला मैच सिकन्दरपुर और अहिया कमालपुर के बीच खेला गया। सिन्कन्दपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के बल्लेबाजों ने 4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए और अहिया कमालपुर के खिलाड़ियों को 121 रनों का लक्ष्य दिया। सिकन्दरपुर के बल्लेबाज धर्मेन्द्र ने 30 और ताबिश ने 32 रन बनाए। अहिया कमालपुर के गेंदबाज संतोष 1 विकेट अंकुर ने 2 विकेट हासिल किया। बैटिंग करने उतरी अहिया कमालपुर की टीम 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी और क्रिकेट मेला से बाहर हो गई। कमालपुर के बल्लेबाज गोलू ने 7 रन तथा दीलावर ने 6 रनों का सहयोग किया। सिकन्दरपुर से गेंदबाज के आगे अहिया कमालपुर के बल्लेबाज फेल रहे। मैन ऑफ द मैच धर्मेन्द्र रहे। अम्पायर की भूमिका में राहुल तिवारी व संदीप तिवारी कमेंटेटर गोपल तथा स्कोर गौरव तिवारी रहे। गाँव के सम्मानित व्यक्ति गोकुल प्रसाद तिवारी, विनोद, राजमाण, काय रामबहादुर, अशोक, रमाशंकर आदि सहयोग में जुटे रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!