Ayodhya

चाय दुकानदार की पिटाई में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

अंबेडकरनगर। चाय बाटी का दुकान चलाने वाले दुकानदार के साथ की गई मारपीट में पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के मोहसिनपुर मंसूरपुर निवासी पंकज पुत्र रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोहन्ना बाजार में चाय और बाटी की दुकान चलाता है और पूरे परिवार के साथ रहता है। प्रार्थी और कृष्णा नगर कालोनी के रहने वाले प्रशांत कन्नौजिया , काली मंदिर दोस्तपुर रोड निवासी अरुण कुमार तथा दोस्तपुर चौराहा निवासी शुभम और अनुज के बीच कुछ विवाद हो गया था।इसी को लेकर उक्त चारों दबंग ने गोहन्ना बाजार में मारपीट की थी जिससे शरीर के कई हिस्सों के साथ हाथ पर चोट लगी थी। तत्समय प्रियांशु और अशफाक ने बीच बचाव किया था जिससे जान बच गई थी। 112 डायल पुलिस पहुंचने के बाद उक्त चारों दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थे। इसी बात को लेकर उक्त चारों मुझे मारने पीटने के लिए खोज रहे थे। उक्त चारों दबंग 18 मार्च की रात 10ः30 बजे मेरे साथ मारपीट की। जिससे काफी चोट आई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!