Ayodhya

चकरोड पाटने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट, दबंगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर) चकरोड पाटने के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई पुलिस ने मामले में दबंगो के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है
दीपक कुमार हरिजन पुत्र श्री जमुना प्रसाद हरिजन निवासी ग्राम गोवरधनपुर ने थाना इब्राहिमपुर में तहरीर देकर बताया कि 13 मार्च को दिन में करीब 3 बजे चकरोड पाटने के विवाद के कारण गाँव में खेत के पास मेरे गाँव के सुनील यादव पुत्र स्व0 रामकुनी यादव, रामजग हरिजन पुत्र स्व0 नोखई, गौतम पुत्र रामजग व रमेश पुत्र रामजग मिलकर मुझे व जमुना प्रसाद पुत्र स्व0 रामकिरोधन, उमरावती पत्नी जमुना प्रसाद, किरन पुत्री जमुना प्रसाद को गाली – गलौज देते हुए लाठी डन्डे से मारने लगे। सभी के शरीर पर काफी चोटे आयी है। हल्ला गुहार लगाने पर उपरोक्त लोग हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मामले मे दीपक की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!