Ayodhya

चंदे की धनराशि से मालीपुर के ग्रामीणों ने करवाई नाले की सफाई

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालीपुर में नाली की सफाई कर्मचारी द्वारा नहीं की जा रही थी जिसकी गंदगी से इर्द-गिर्द के ग्रामीण काफी परेशान रहे। लोगों ने सफाई कर्मी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए स्वयं चंदा लगाकर जेसीबी से कूड़ा-कचरा निकलवाया। लोगों ने ऐसे बेलगाम कर्मी के विरूद्ध जांच कराकर डीएम से कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य व डॉ. दूधनाथ यादव ने बताया कि राम नवल यादव के घर से निर्मला गुप्ता के मकान से होते हुए पुलिया तक बनी नाली कूड़े-कचरो से पट गयी थी जिसके चलते जल निकासी नहीं हो पा रही थी। कूड़ा-कचरों की गंदगी से इर्द-गिर्द के लोगों का जीना हराम हो गया था। मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बड़ा था। सफाई के लिए ग्राम पंचायत में तैनात कर्मी को कई महीनों से कहा जा रहा है किन्तु उसके द्वारा टाल-मटोल करना आमबात हो गयी थी। उन्होने बताया कि सरकार की मंशा है गांव को स्वच्छ बनाये रखना जिसके लिए स्वच्छता अभियान भी चल रहा है किन्तु यहां का सफाई कर्मी पूरी तरह से बेलगाम है जिस पर न तो अधिकारियों के निर्देश का कोई मतलब है और न ही ग्रामीणों की समस्या। उन्होने बताया कि इससे त्रस्त होकर हम सभी ने चंदा लगाया और एकत्रित धनराशि से जेसीबी मंगवा कर नाले की गंदगी को पूरी तरह से साफ करवा दिया। उन्होने ऐसे सफाई कर्मी की मनमानी की डीएम से जांच कराकर उसके विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!