घोटाले को बयां कर रहा दोस्तपुर विकास खंड क्षेत्र के पहाड़पुर में लाखों की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय

-
घोटाले को बयां कर रहा दोस्तपुर विकास खंड क्षेत्र के पहाड़पुर में लाखों की लागत से बना सार्वजनिक शौचालय
-
2 साल पहले कराए निर्माण जर्जर, निकल रहे हैं सांप और बिच्छू
कादीपुर | सुलतानपुर. मामला ब्लाक अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम पहाड़पुर बस्तीपुर से जुड़ा हुआ है। जहां पर स्वच्छ रहने का संदेश देने वाले भाजपा (विधायक) राजेश गौतम पत्नी (ब्लॉक प्रमुख) करिश्मा गौतम 2021-22 पन्द्रहवां वित्त योजना अन्तर्गत शौचालय 4.55 लाख रूपये से बना हुआ है जिसमें काले धन को पति/पत्नी सफेद कर दिया है । जिसमें भष्टाचार और गन्दगी की बदबू आ रही है। इतना ही नहीं,पानी टंकी छत पर एक लगा हुआ है तो दूसरा टूट कर गिरा हुआ है | अन्दर की स्थिति की बात की जाए तो गन्दगी व बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है।
बरसात के दिनों में जहरीले सांप,बिच्छू, आदि निकले व डंस मारने की घटनाएं आती रहती है। स्वच्छता की बात करने वाले भाजपा के विधायक राजेश गौतम के नेम प्लेट पर ग्रामीणों ने इसलिए कालिख पोत दिया की कहीं भष्टाचार के साथ विधायक नाम न उजागर हो जाये। भष्टाचार मुक्त पोल खुद विधायक व ब्लाक प्रमुख निधि शौचालय खोल रही है। शौचालय में सुविधा न होने के कारण महिलाएं व पुरूषों को शौच के बाहर खेतों में जाना पड़ता है। शौचालय निर्माण कार्य आधा अधूरा हुआ है जिसमें भष्टाचार के खिलाफ जांच हुई तो की भष्टाचारी होंगे बेनकाब?