Ayodhya

घाघरा नदी के किनारे बारह शहीद बाबा की मजार का अस्तित्व खतरे में

  • घाघरा नदी के किनारे बारह शहीद बाबा की मजार का अस्तित्व खतरे में

टांडा, अम्बेडकरनगर। तहसील के ग्राम फुलपुर में नदी के किनारे स्थिति बारह शहिद बाबा की मजार व कर्बला का अस्तित्व खतरे में इस बार बाढ़ व बरसात में यह समा सकती हैं। यह मजार व करबला पूरी तरह कटान की चपेट में है जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती हैं। स्थानीय ग्रामीण मो. शमीम ,शादाब,मो. जफर, अलीहुसैन ,मो. शाबिर, मो. मोबिन, गुलाम खान मो. हाशिम, मेहदी हसन, मो. नाजिम, आदि ने बाढ़ खण्ड को पत्र भेजकर कटान रोकने की माग की है। लेकिन बाढ़ खण्ड द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में मजार करबला का अस्तिव पूरी तरह खतरे में हैं बरसात व बाढ़ के समय कभी भी अनहोनी हो सकती हैं। ग्रामीणों ने कटान रोकने की जरूरी इन्तेजाम की माग बाढ़ खण्ड से की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!