Ayodhya
घर से विद्यालय के लिए निकली बालिका गायब, पिता ने दी तहरीर

टांडा(अम्बेडकरनगर). घर से विद्यालय के लिए निकली बालिका का कही पता नही चला सका, बालिका के पिता ने बसखारी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है . क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक बालिका के पिता ने बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थी की पुत्री जो एक निजि विद्यालय बसखारी में पढ़ती है जो की कल दिनांक 16/11/2022 को सुबह 9 बजे विद्यालय के लिए घर से गयी व देर शाम को घर वापस नहीं पहुंची प्रार्थी ने लड़की का मो नंबर पर फोन मिलाया तो नंबर बंद आ रहा था इसके बाद प्रार्थी ने अपने सभी सगे संबंधियों व सभी मित्रों से अपने पुत्री के बारे में पूंछ ताछ की पर किसी से कोई सूचना नहीं मिली बालिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है