घर में घुसकर महिला की पिटाई करने वाले 9 के विरूद्ध एससी-एसटी का मुकदमा

अंबेडकरनगर। होली पर्व के दिन दलित महिला के घर में घुसकर मारपीट करने वाले पांच ज्ञात व चार अज्ञात के विरुद्ध मालीपुर पुलिस में एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर बाजार निवासिनी शशिकला पत्नी अरुण कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र वीरेंद्र कुमार होली के दिन अपने दोस्त मयंक चौहान के घर पर होली की बधाई देने गया था। इसी दौरान मालीपुर के टूटहबा गांव निवासी अंगद चौहान और रघुबीर चौहान पुत्रगण नरसिंह ,युवराज चौहान पुत्र जयहिंद चौहान, दीपक उर्फ कालू चौहान पुत्र प्रवेश चौहान ,श्रीकांत पुत्र रघुवंश चौहान तथा चार लोग नाम पता अज्ञात मयंक चौहान के घर पहुंच कर स्टेरिंग का बकाया रुपया मांगने लगे। जब पुत्र ने कहा कि हम होली मिलने आए हैं बकाया रुपया घर आकर मांगना। इसी से उक्त लोग नाराज हो गए और जाति सूचक भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देने लगे। मेरा पुत्र किसी ढंग से वहां से बाजार स्थित अपने घर आ गया। इसके तुरंत बाद उक्त लोग हाथ में लाठी डंडा लेकर बाइक से मेरे घर आए। घर में घुसकर पुत्र के साथ जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। बीच बचाव को मैं आई मेरे साथ भी मारपीट की गई। मालीपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त पांच ज्ञात चार अज्ञात के विरुद्ध मारपीट जाति सूचक शब्दों से गाली-गलौज आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।