Ayodhya

घर में घुसकर बेटियों को अपमानित करने के मामले में दो सिपाही लाइन हाजिर

  • घर में घुसकर बेटियों को अपमानित करने के मामले में दो सिपाही लाइन हाजिर

जलालपुर।अंबेडकरनगर।बीते 21 नवंबर की रात को घर में घुसकर बेटियों को अपमानित कर घर में तलाशी लेने तथा सो रहे रिश्तेदारों की पिटाई कर थाना लाने वाले दो पुलिसकर्मियों को जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया गया।प्रकरण कोतवाली के ग्राम पंचायत भुवा अशरफपुर के मजरे नवानगर का है। बीते माह 21 नवंबर को कोतवाली के दो सिपाही सूरज और संतोष नवानगर स्थित अंजना के घर रात लगभग 9 बजे पहुंचे।उस समय अंजना बगल पड़ोसी के शादी के कार्यक्रम में गई थी।

घर में शादी समारोह में शामिल होने आए सम्मनपुर थाना के सिकंदरपुर निवासी भांजा विशाल और मालीपुर थाना के सैरपुर उमरन गांव निवासी भतीजा शक्ति खाना खाकर सो रहे थे। बेटियां एक दूसरे को मेहदी लगा रही थी।उक्त दोनो सिपाही जबरिया घर में घुस गए।बेटियो को अपमानित करते हुए टार्च की रोशनी में घर में रखा सामान इधर उधर बिखेर दिया और घर में सो रहे दोनों रिश्तेदार युवकों को मारते पीटते कोतवाली लेकर चले गए।माता अंजना जब घर आई पूरी घटना सुनकर उसके होश उड़ गए।पीड़िता ने पूरी घटना ग्राम प्रधान के साथ ही अन्य संबंधियों को बताई ।

रात में ही सभी लोगो के साथ कोतवाली पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को दी।पुलिस ने रात में दोनो युवकों को छोड़ दिया। दूसरे दिन महिला अपनी बेटियो के साथ मुख्यालय पहुंची और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जांच सीओ को दी।जांच में पूरी घटना सत्य मिली सीओ ने दोनो सिपाहियो की करतूत की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक ने सिपाही सूरज और संतोष को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने दोनो सिपाहियो के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!