घर में अकेली महिलाओं की पिटाई करने वालों पर एफआईआर
-
घर में अकेली महिलाओं की पिटाई करने वालों पर एफआईआर
जलालपुर,अंबेडकरनगर। घर के पुरुषों की शादी में जाने के दौरान विपक्षियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत माधवपुर गांव का है। उक्त गांव निवासिनी मनीषा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते शनिवार को जब घर के पुरुष एक शादी समारोह में शामिल होने चले गए थे तब गांव के ही रुदल पुत्र कुबेर अपने घर की औरतें व तीन अन्य बाहरी व्यक्तियों के साथ लाठी डंडे लेकर आया और पीड़िता के दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा लाठी से हमला कर दिया गया। चीख पुकार सुनकर बचाव में दौड़ी बेटी सरिता तथा भतीजी कंचन को भी लाठी डंडे से जमकर मारा गया। चोट लगने की वजह से पीड़िता अचेत होकर वहीं गिर गई तब हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।