Ayodhya

घनी आबादी में शराब ठेके का नगर वासियों ने किया घेराव, जताया विरोध

  • अधिकारियों के समझाने और 10 दिन के अल्टीमेटम देकर प्रदर्शनकारियों का खत्म हुआ धरना

जलालपुर, अंबेडकरनगर। घनी आबादी के बीच शराब के ठेके को हटाने की समय सीमा खत्म होने पर आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने ठेके का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार कि सुबह लगभग 10 बजे से ही स्थानीय निवासियों ने महिलाओं के नेतृत्व में स्थानीय ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ठेके को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की। लोगों ने बताया कि यह ठेका जमालपुर के नाम पर लिया गया है जो जौकाबाद में संचालित हो रहा है। जौकाबाद मोहल्ले की बेहद घनी आबादी के बीच में स्थित इस ठेके की वजह से तमाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे बच्चियों और महिलाओं का घर से निकलना दूभर है तथा छोटे बच्चों की मानसिक स्थिति पर इससे बुरा असर पड़ता है। ठेके के विरुद्ध प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, कोतवाल संतोष कुमार सिंह तथा आबकारी निरीक्षक मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं ठेका हटवाने पर अड़ी रहीं। महिलाओं की जबरदस्त दबाव को देख आबकारी निरीक्षक ने अपना आपा खोते हुए ठेके को उसी स्थान पर चलवाने की बात कही। आबकारी निरीक्षक की बात से आक्रोशित महिलाओं ने उनकी गाड़ी का घेराव कर लिया। अंततः तहसीलदार व कोतवाल ने प्रदर्शनकारियों को समझाते बुझाते हुए थाने आकर वार्ता करने की बात कह आबकारी निरीक्षक की गाड़ी को निकलवाया। इस दौरान एक मर्मस्पर्शी दृश्य भी सामने आया। आबकारी निरीक्षक की गाड़ी के सामने खड़ी होकर फफक फफक कर रोती वृद्धा ने बच्चों के भविष्य का वास्ता देते हुए ठेके को हटवाने की गुहार लगाई। थाने में पहुंचे स्थानीय निवासियों की उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, आबकारी निरीक्षक व कोतवाल संग वार्ता की गई जिसमें नियमानुसार कारवाई करने का आश्वासन दिया गया। बीते 21 मार्च को भी उक्त ठेके को हटाने के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाला था। उस दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों तथा आबकारी निरीक्षक के आश्वासन पर ज्ञापन देते हुए शांत हुई थी तथा ठेका हटाने हेतु 10 दिन का अल्टीमेटम देकर प्रदर्शन को समाप्त किया था।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!