Ayodhya

घटिया निर्माण कार्यों की जांच कराकर सम्बंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही-ईओ

  • घटिया निर्माण कार्यों की जांच कराकर सम्बंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही-ईओ

जलालपुर अंबेडकरनगर। भ्रष्टाचार के प्रति सरकार के जीरो टॉलरेंस की नीति को धता बताते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा गुणवत्ता का ख्याल रखे बिना ही निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। शासन की तरफ से किसी भी सरकारी निर्माण में मानक का विशेष ध्यान रखने की हिदायत के बावजूद पुरानी ईट से सड़क के किनारे के नालों का निर्माण कराया जा रहा है।

जलालपुर कस्बे में जमालपुर चौराहे से अकबरपुर रोड पर सड़क के किनारे नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। मौके की पड़ताल करने पर निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री का प्रयोग होना सामने आया है। इसके अतिरिक्त नाले का निर्माण पुरानी ईटों से ही किया जा रहा है।

मौके पर मौजूद राजगीरों ने नाम न छापने की शर्त पर सफेद बालू के साथ नाले का गुणवत्ता विहीन निर्माण होने की बात स्वीकार की। स्थानीय निवासियों से बातचीत करने में पता चला कि नगर पालिका परिषद के स्थानीय अधिकारियों की मिली भगत से ही इस तरह निर्माण किया जा रहा है।

इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं सारे निर्माण की निगरानी की जा रही है। नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार मुक्त कार्यान्वन हेतु तत्पर है। वह निर्माण स्थल पर स्वयं पहुंचकर मामले की जांच करेंगे। निर्माण कार्य में सफेद बालू का प्रयोग होना अनुचित है जबकि निर्माण में पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा सकता है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!