ग्लोबल लीजेंड्स अवार्ड सम्मानित हुए सुरेश लाल

-
ग्लोबल लीजेंड्स अवार्ड सम्मानित हुए सुरेश लाल
अंबेडकरनगर | साहित्य सृजन एवं शिक्षा सन्दर्भ में अनेक पुरस्कारों/सम्मानों से नवाज़े गये सुरेश लाल श्रीवास्तव को एम.टी.टी.वी. इण्डिया की ओर से “ग्लोबल एजुकेशनिस्ट एण्ड राइटर-2024″के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।कई दर्जन साझा संग्रह तथा तीन एकल संग्रह के रचनाकार, अनेक शैक्षिक, सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित लेखों एवं काव्य के सृजनकार सुरेश लाल श्रीवास्तव, जो कि सम्प्रति राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज, अम्बेडकरनगर में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं,को ग्लोबल एजुकेशनिस्ट एण्ड राइटर-2024 अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए एम. टी.टी.वी.न्यूज़ प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक सुशील पाल ने कहा कि सुरेश लाल श्रीवास्तव के मौलिक लेख एवं काव्य सर्जनायें सामाजिक, शैक्षिक तथा मानवीय मूल्यों के सन्दर्भ में काफी महत्त्वपूर्ण एवं शिक्षाप्रद हैं।इस अर्थ में इन्हें एम.टी. टी.वी.न्यूज़ की ओर से सम्मानित करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है।सुरेश लाल श्रीवास्तव के ग्लोबल एजुकेशनिस्ट एण्ड राइटर अवॉर्ड-2024 से सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों एवं शिक्षकों में ख़ुशी की लहर है।इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ,उत्तर प्रदेश की सचिव रहीं नीना श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक राम चेत, अंबेडकरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर दीपिका चतुर्वेदी,बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज डॉ. उपासना रानी वर्मा, जिला समन्वयक अम्बेडकरनगर जितेन्द्र पाण्डेय, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा,यदुनाथ प्रसाद यादव,आशा वर्मा,अनुपमा उपाध्याय, विद्यावती देवी,निराकार पाण्डेय,शिक्षक डॉ. स्नेह लता वर्मा, गजेन्द्र पाल, पारस नाथ पाल,छाया मौर्या, आदि द्वारा बधाई देते हुए ख़ुशी का इज़हार किया गया है।सुरेश लाल श्रीवास्तव ने अपनी सफलताओं एवं उपलब्धियों के लिए करुणामयी माँ उर्मिला तथा स्वर्गीय पिता रामेश्वर लाल श्रीवास्तव के आशीर्वाद को श्रेय दिया है।