ग्रीष्मकालीन के शिविर में छात्राओं के अनूठे प्रर्दशन पर पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। दो दिवसीय समर कैम्प में छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। बीते शुक्रवार व शनिवार को आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर के पहले दिन बदले हुए मौसम में जल जनित एवं वेक्टर जनित रोगों से बचाव, रोकथाम तथा इसके उपचार हेतु जानकारी प्रदान कर व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता से सम्बन्धित पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शिविर के दूसरे दिन छात्राओं में और भी जोश और उत्साह दिखाई दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह में आयोजित इस कैंप में सामान्य ज्ञान क्विज, चित्रकला, क्राफ्ट, रंगोली आदि की प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार प्रतिभाग कर अनूठा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर और नारा लेखन में कक्षा 6 में जिकरा एरम, 7 में नमरा मरियम व 8 में उजमा अदीब प्रथम तथा क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 6 में युसरा हबीब, 7 में इसरा एरम व 8 में उम्मे ऐमन प्रथम आई।
इसी प्रकार क्राफ्ट प्रदर्शन में युसरा हबीब क्क्षा 6 फातमा जहरा कक्षा 7 बुशरा फातमा कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर चयनित हुईं। रंगोली चित्रकला में प्रिया, सलोनी, आसिया, मारिया सना नाजरीन के बेहतर प्रदर्शन को सराहा गया। शिविर के समापन पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. मोहममद असअद ने कहा आगामी 1 जुलाई को सभी छात्राओं का विशेष रूप से फूल माला से स्वागत किया जाएगा जिससे पुनः नयी ऊर्जा के साथ पढ़ाई में लग कर विकसित भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करें।