ग्राहक से जूस का पैसा मांगना ठेला दुकानदार को पड़ा महंगा

-
ग्राहक से जूस का पैसा मांगना ठेला दुकानदार को पड़ा महंगा
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। जूस का पैसा मागना गरीब ठेले वाले को पड़ा भारी, जाति सूचक शब्दों का करते हुये की जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया एस सी एसटी सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी धर्मेन्द्र पुत्र बेंचू निवासी ग्राम इल्तिफातगंज (मो. आजादनगर) थाना इब्राहिमपुर का निवासी है बीते दिनों शाम करीब 5 बजे पैसे के लेनदेन के विवाद के कारण इल्तिफातगंज चौराहे पर ग्राम अलनपुर थाना इब्राहिमपुर के साहजाद पुत्र सफात बेग व शाहजादबेग के चाचा मुझे गाली देते हुए लात घूसो से मारे पीटे प्रार्थी चौराहे पर जूस का ठेला लगाता है।
उपरोक्त लोग जूस,अनार व अनानास का मिश्रित पिये जिसका का दाम पचास (50 रूपया ) देने को लेकर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए बुरी तरह से मारने लगे। मेरे नाक से खून आ गया था। इसके बाद स्कारपियो गाड़ी से शाहजाद बेग के सहयोगी आकर मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रार्थी अनुसूचित जाति का खटिक है। मुझे जाति सूचक अपशब्द भी कहे है। आये दिन उपरोक्त लोगो के द्वारा इस प्रकार की घटना किसी न किसी रुप मे घटायी जाती रहती है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।