ग्रामीण बैंक ग्राहकों की जेब पर डाका डलवा रहे आरएम कपिल धीमन, लोगों के आरोप
सुल्तानपुर। जहां एक तरफ यह यह कहा जाता है कि ग्रामीण बैंक लोगों के लिए अच्छा है वहीं यहां के अधिकारी आरएम व एफआई मैनेजर कपिल धीमन सिर्फ गरीबों का गला रेतने में पीछे नहीं है बैंक व बैंक मित्र को सिर्फ एक टारगेट दे रखे हैं कि आप सभी ब्रांच को हर माह कम से कम एक हजार बीमा चाहिए जैसे में कस्टमर को बिना बताए ये लोग बीमा कर रहे हैं अब आप ही सोचिए कि ये गरीबों का गला काटने का काम नहीं कर रहे हैं अगर प्रधानमंत्री ने ये स्कीम चालू की है तो क्या हर व्यक्ति को हर बैंक में ये बीमा करवाना आवश्यक है अगर है तो सबसे पहले ग्राहकों को ये बताना जरूरी है कि आप सभी लोग हर बैंक में खाता खोलवा कर बीमा करवाओ और सभी बैंक से आप लोगों को दो लाख रूपए मिलेंगे अगर ऐसा नहीं है तो क्यों सभी ब्यक्त का बीमा हर बैंक कर रही है वह भी ग्राहकों को बिना बताए ऐसे में अगर ग्राहक सिर्फ अपने बीमा का फार्म मांग ले तो शायद आर एम और कपिल धीमन भी सौ फार्म तक नहीं दे पायेंगे ऐसा ही एक ग्रामीण बैंक के आर एम सुल्तानपुर व कपिल धीमन से लगभग पन्द्रह बिन्दुओं पर जन सूचना मांगी है उसी की एक-एक कापी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व प्रधानमंत्री को भेज कर मेल से मांगी है अब देखना यह है कि सरकार बड़ी या फिर सुल्तानपुर आर एम या फिर कपिल धीमन जो कई सालों से सुल्तानपुर में आरो आफिस में दोनों लोग कब्जा कर सभी बैंक मित्रों को शोषण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री एवं आरबीआई को भी इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उक्त प्रकरण में दोषियों के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।