Ayodhya

ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयन्ती, पुलिस रही मुस्तैद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • ग्राम पंचायत जमुहानी के ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव ने निकाला भव्य जुलूस.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुहानी टोला पुरुषोत्तमपुर के पंचायत भवन पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब की जयन्ती मनाया गया। ग्राम प्रधान कांग्रेस यादव व मुन्नीलाल वरुण के अगुवाई में पंचायत भवन से सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ रैली का आयोजन किया गया।रैली नौरंगा चौराहा, जमुहानी होते हुए जमुहानी चौराहा पर जाकर संपन्न हुआ ।इसी क्रम में निपनिया गांव में रामबेलाश भारती के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर की जयन्ती बड़ी धूम धाम से मनाया गया। सेवतरी गांव में अम्बेडकर जयन्ती मनाया गया। हनुमानगढिया में यशोदानन्द भारती, प्रधान प्रतिनिधि रामफल साहनी व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामकमल के नेतृत्व में जयन्ती मनाई गई।
इस मौके पर सुरक्षा ब्यवस्था उपनिरीक्षक रोहित कुमार, शैलेन्द्र यादव ,कांस्टेबल राहुल गुप्ता व ग्रामीण मजनू भारती, रामकृपाल, कलम, महेश यादव, राम दरश यादव, शिवप्रसाद, छट्ठू, पारस, शिवपूजन, अखिलेश पासवान, पुर्णवासी आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!