Ayodhya

गौशाला के निरीक्षण में बीडिओ जलालपुर ने केयर ट्रेकर और सचिव को दिए निर्देश

  • गौशाला के निरीक्षण में बीडिओ जलालपुर ने केयर ट्रेकर और सचिव को दिए निर्देश

अम्बेडकरनगर। बढ़ती प्रचंड गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी जलालपुर रामविलास राम ने कल्याणपुर स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया | गौशाला में कुल 154 गौवंश मौजूद थे जिसमें 71 नर व 83 मादा गोवंश मौजूद थे। गोवंशों की सुरक्षा व देखभाल के लिए केयरटेकरों को विशेष हिदायत दी गई। हालांकि, गोवंशों की देखभाल खानपान व सुरक्षा के प्रति ग्राम पंचायत अधिकारी उदय राज गौतम का कार्य काफी सराहनी पाया गया। निरीक्षण में हरा चारा, भूसा व पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहा। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी से कहा कि यदि कोई पशु बीमार हो अथवा मर जाए तो तुरंत डॉक्टर को व उन्हें तत्काल सूचित करें। वैसे तो डॉक्टर प्रतिदिन गोवंशों की जांच करने आते हैं, फिर भी विषम परिस्थिति में उन्हें सूचना देना परम आवश्यक है।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी उदय राज गौतम के अलावा पशु चिकित्सक मनोज वर्मा, संयुक्त खंड विकास अधिकारी पवन प्रजापति, केयरटेकर शिवम, प्रेम प्रकाश, चिंताराम, नसीम, प्रहलाद व रामदुलार आदि मौजूद रहे।

इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी उदय राज गौतम के अलावा पशु चिकित्सक मनोज वर्मा, संयुक्त खंड विकास अधिकारी पवन प्रजापति, केयरटेकर शिवम, प्रेम प्रकाश, चिंताराम, नसीम, प्रहलाद व रामदुलार आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!