गेहूं के खेत में घुसी अनियंत्रित कार से लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू

अंबेडकरनगर।कटका थाना के ग्राम सभा नत्थूखुर्द के मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई। कार खेत में घुसते ही उसमें आग लग गई। कार से निकली आग से गेहूं का भूसा भी जलकर राख हो गई।इस दौरान कार चालक और बैठी सवारी निकल कर अपनी जान बचा लिया। सोमवार दोपहर को एक ऑल्टो कार ब्रह्मबाबा स्थान की तरफ से आ रही थी। जब वह नत्थूपुर खुर्द गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंची अनियंत्रित होकर भोला नाथ मिश्र के कंबाइन मशीन से कटा हुआ गेंहू के खेत में घुस गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी।इस दौरान कार का चालक और उसमें बैठा युवक निकल कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर टेंडर जब तक आग पर काबू पाते कार और गेहूं का अवशेष जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद अन्य गेहूं की फसल बचा ली गई। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि यह कार पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अयूब खान की है।केवल कार और गेहूं का अवशेष जला है अन्य कोई नुकसान नहीं है।