गेहूं के खेत में आग लगाने की उलाहना देना दो को पड़ा महंगा

अंबेडकरनगर । गेहूं के खेत में आग लगाए जाने का उलाहना देना दो लोगों को मंहगा पड़ा। विपक्षियों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया और दांत से काट लिया। पुलिस ने चार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना जलालपुर कोतवाली के जमालपुर चौराहे पर घटित हुई।कोतवाली के वाजिदपुर सत्ती निवासी पंचराम पुत्र हनुमान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 11अप्रैल की शाम 6 बजे वह अपने भाई सुरेश कुमार के साथ जमालपुर चौराहे पर रहने वाले हनुमान पुत्र रामलखन के घर गेहूं में आग लगने की शिकायत लेकर गया था। जिससे नाराज हनुमान, महादेव पुत्र हनुमान, चंदू और चंदू का पुत्र मुनीम उलाहना लेने के बजाय भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा। जब इसका विरोध शुरू किया तो उक्त लोगों ने पटक कर दांत से काट लिया जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा।इस दौरान उक्त लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।