Ayodhya
गेहूं काटने के विवाद में महिला मजदूरों को अपमानित करने का अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। गेहूं काटने के विवाद को लेकर महिला मजदूर को अपमानित करने वाले दबंग विपक्षी के विरुद्ध पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना बेवाना थाना के एक गांव की है। बेवाना थाना के इटरौरा गांव निवासिनी सीमा पत्नी राम जन्म ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका गांव निवासी रामस्वरूप पुत्र दयाराम के बीच विवाद था। इसी बात को लेकर रामस्वरूप गाली गलौज देते हुए अपमानित करने लगा। प्रार्थिनी के विरोध करने पर लात घुसो से मारने लगा। बीच बचाव को आई मुस्कान बानो और परवीन बानो के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। प्रार्थनी एक गरीब महिला है उक्त दबंग और सर्कस व्यक्ति है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपी की विरुद्ध मारपीट समेत और धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।