Ayodhya

गेहूं कटवाने को लेकर विवाद में कंबाइन मशीन के परिवार वालों ने 7 लोगों को पीटा ,धमकी देते फरार

 

अंबेडकरनगर। पड़ोसी के कंबाइन मशीन से गेहूं नहीं कटवाने को लेकर कंबाइन मशीन के सात परिजनों ने पीड़ित परिवार की पिटाई कर दिया। पिटाई से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पीड़ित की तहरीर पर सात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना जहांगीरगंज थाना के बंगालपुर गांव में घटित हुई। गांव निवासी लालवन निषाद पुत्र रामदेव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 5 अप्रैल की रात 9 बजे जब गेहूं काटकर घर लौटा तो विपक्षी किशुन व सुभाग पुत्रगण रामदास, पप्पू पुत्र राम प्रसाद ,करिया उर्फ जितेन्द्र पुत्र रामराज, फिरंगीलाल पुत्र छबिलाल, छबिलाल पुत्र राम हरख और राम सजन पुत्र राम अचल घर आ गए और गाली-गलौज देते हुए कहा कि जब मेरे पास कंबाइन मशीन है तो गेहूं दूसरी मशीन से क्यों कटवाया। जब मैने गाली गलौज की विरोध किया तो जोर जोड़ से चिल्लाने लगे। गाली-गलौज की आवाज सुन हमारे परिवार के विजई पुत्र राम समुझ, रामजगत पुत्र राम परित तथा दंगली पुत्र रामजीत पहुंच गए। उन लोगों ने जब विरोध किया उक्त सातों दबंग लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर जब तक अन्य ग्रामीण बीच बचाव को आते उक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज ले आई और पीड़ित की तहरीर पर उक्त सात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!