गिरफ्तारी की धारा नहीं फिर भी प्रिंस के परिवार को पुलिस की धमकी
अम्बेडकरनगर। थाना महरूआ क्षेत्र के हरिनाथपुर के रहने वाले प्रिंस पुत्र राकेश यादव उर्फ दद्दन के विरूद्ध दर्ज मुकदमें को लेकर पुलिस द्वारा धमकी से उनका परिवार भयभीत है जब कि जिस मामले में इस तरह का कृत्य अपनाया जा रहा है उसमें कोई गिरफ्तारी की धारा नहीं है इसके बावजूद भी पुलिसिया ताण्डव चल रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त मामले में प्रिंस यादव के विरूद्ध थाने में मुकदमा अपराध संख्या-9/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत है जिसे लेकर सम्बंधित के घर नोटिस भी चस्पा की गयी है। नोटिस में 7 साल से अधिक का दण्ड न होना कहा गया है और इसमें गिरफ्तारी न किया जाना बताया गया है। बावजूद थाने की पुलिस प्रिंस यादव के घर पहुंच गयी और उसके द्वारा धमकी दी गयी कि यदि थाने में आकर नहीं मिले तो घर पर बुल्डोजर चलवा दिया जायेगा। बुल्डोजर की धमकी सुनते ही उसके परिवार में दहशत का माहौल है जहां माहौल है वहीं लोगों में चर्चा है कि स्थानीय पुलिस भले ही बड़े अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है और उन पर दरियादिली दिखा रही है परन्तु मामूली अपराध के लोगों पर उनका कहर कब बरस जाए कोई भरोसा नहीं है।