गायब बच्चे को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के हवाले किया
-
गायब बच्चे को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों के हवाले किया
कटका,अम्बेडकरनगर। परिजनों की डांट से गायब बच्चे को पुलिस ने खोजकर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। गायब बच्चा मिलते ही परिजनो के चेहरे पर खुशी लौट आयी। विदित हो कि जैतपुर थानाक्षेत्र के नेवादा कला निवासी कुंजबिहारी का किशोर पुत्र शिवम रविवार को किसी बात से नाराज होकर घर छोड़ कहीं चला गया था। परिजन बच्चे की खोजबीन कर थक कर हार मान लिया। बच्चे के नही मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने मायूस होकर जैतपुर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की खोजबीन शुरू कर दिया। बच्चा को सकुशल बंदीपुर बाजार से बरामद कर लिया और थाना बुलाकर परिजनों को सौंप दिया। बच्चा मिलते ही परिजनों में खुशी का माहौल है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बच्चे को खोजकर परिजनों को सौंप दिया था। बच्चा डांट पड़ने से नाराज था। परिजनों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया।