Ayodhya

गांवों में मानवाधिकार जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 

अम्बेडकरनगर। हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी को लेकर मानवाधिकार जागरूकता सभा का आयोजन नसीरपुर कैथी में हुआ जहां अकबरपुर विकास खण्ड के ताराखुर्द व चन्दनपुर न्याय पंचायत के 8 ग्राम पंचायतों के 100 से अधिक महिलाओं पुरुषों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागिता कर जन अधिकारो की बहाली व हकदारी करने का सँकल्प लिया। किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम व जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई केन्द्र सचिव गायत्री ने बताया कि मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मनाया जाता है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। ये सार्वभौमिक अधिकार हम सभी में निहित हैं, चाहे हमारी राष्ट्रीयता, लिंग, राष्ट्रीय या जातीय मूल, रंग, धर्म, भाषा या कोई अन्य स्थिति कुछ भी हो। ये सबसे बुनियादी अधिकार-जीवन के अधिकार-से लेकर उन अधिकारों तक हैं जो जीवन को जीने लायक बनाते हैं, जैसे भोजन, शिक्षा, काम, स्वास्थ्य और स्वतंत्रता के अधिकार। हैं। मानवाधिकार रक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा की 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अंगीकरण और उद्घोषणा का सम्मान करने के लिए तिथि का चयन किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि मौलिक अधिकार किसी देश के नागरिकों के वे अधिकार हैं जो संविधान में वर्णित हैं और कानून द्वारा लागू किए जाते हैं। दूसरी ओर, मानवाधिकार वे सुरक्षा उपाय हैं जो एक इंसान सम्मान और समानता के साथ जीने के लिए चाहता है। जागरूकता सभा के सत्रों का सँचालन देपेश श्रीवास्तव ने किया। जागरूकता सभा को सफल बनाने में निरकला छोटेलाल शीला ध्रुव सुमन अँगद अँजू विजेंदर अमरावती राजकुमार नीशा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!