Ayodhya

गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा कर दीनदयाल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं मोदी और योगीः डॉ. धर्मेंद्र

 

गोरखपुर। महानगर के दीनदयाल मंडल अंतर्गत बूथ संख्या 273 पर बूथ अध्यक्ष महेश वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एकात्मक मानवबाद के उपासक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समर्पण दिवस में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जिस अंतोदय विचार धारा की कल्पना की थी देश के प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों को जरूरी बुनियादी सुख सुविधा देकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का जो सार्थक प्रयास किया है वह आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा भाजपा नेता ने आगे कहा कि जब-जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब तब गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को चला कर उनके जीवन में चार चांद लगाने का सार्थक प्रयास किया गया है पंडित अटल बिहारी वाजपेई के शासन में ही अंतोदय योजना की शुरुआत हुई थी और जब देश की कमान मोदी के हाथों में आई तो उन्होंने शौचालय से लेकर आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था करके गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को यह संदेश दे दिया कि भाजपा के राज में कोई भी व्यक्ति दवाई भोजन और मकान के अभाव में कतई नहीं मरने पाएगा। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि जब से सूबे में योगी की सरकार बनी है योजनाएं धरातल पर उतर रही इतना ही नहीं प्रदेश की योगी सरकार ने जीरो पॉवर्टी योजना के तहत गरीबों का चयन करके उन्हें जरूरी जीवन रक्षक सुविधा उपलब्ध कराने का ठोस कदम उठाया है वह अपने आप में एक उपलब्धि ही मानी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विकास महानगर उपाध्यक्ष रण विजय शाही, सिद्धांतों घोष विश्वनाथ गुप्त, मनोज श्रीवास्तव सहित बूथ समिति के पदाधिकारी और भाजपा जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!