Ayodhya

गबन के मामले में साधन सहकारी समिति आजमेरी बादशाहपुर के सचिव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

टांडा(अम्बेडकरनगर)।गबन के मामले में साधन सहकारी समिति आजमेरी बादशाहपुर के सचिव के विरुद्ध मुकदमा टांडा कोतवाली मे पंजीकृत कर लिया गया है. सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कपीसचन्द्र प्रभारी सचिव साधन सहकारी समिति मि0 अजमेरी बादशाहपुर विकास खण्ड बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर के द्वारा राजेश द्विवेदी निवासी ग्राम हरनीडीह पोस्ट लखनपुर जनपद अम्बेडकर नगर को दिनांक 27-10-2022 को पी०व० यस मशीन से 50 बोरी डीएपी विक्रय किया गया है।

परन्तु जांच में कृषक श्री राजेश द्विवेदी द्वारा मात्र चार बोरी डी0ए0पी0 क्रय किया जाना स्वीकार किया है। अपने लिखित बयान में श्री कपीश चन्द्र प्रभारी सचिव द्वारा कृषक श्री गणेश द्विवेदी को चार बोरी डीएपी विक्रय करना स्वीकार किया है जब कि कृषक के नाम से 50 बोरी डीएपी, पीओ यस० मशीन से खारिज किया गया है।

इस प्रकार कपीश चन्द्र प्रभारी सचिव साधन सहकारी समिति लि अजमेरी बादशाहपुर द्वारा उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 में निहित सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन किया गया है। राजेश द्विवेदी अपने लिखित बयान में अवगत कराया है कि उनके द्वारा मात्र 04 बोरी डी ए पी ही क्रय किया गया है, शेष 46 बोरी डीएपी जो मेरे नाम दर्ज हो मेरा कोई वास्ता व सरोकार नहीं है। पुलिस ने सहायक विकास अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में कपीशचन्द्र के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!