Ayodhya

गन्ना जूस का पैसा मांगने के विवाद में धारदार हथियार से हमला

  • गन्ना जूस का पैसा मांगने के विवाद में धारदार हथियार से हमला

टांडा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद में दबंग ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिकेश पुत्र हरीलाल निवासी ग्राम धौरहरा (डड़वा) ने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो दिन में वह अपने गाँव के ओबर ब्रिज के नीचे गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गन्ना का जूस पिया। तथा प्रार्थी पच्चास रुपया 50 रुपया दिया और बचा रूपया माँगा तो विपक्षी न कहा कि तुम्हारा पहले का जूस का पैसा बाकी है। मैने कहा कि कहाँ हमारा पैसा बाकी है। तभी रामकेवल मौर्या का भाई रस बेचने वाला निवासी ग्राम गौरागूजर थाना कोतवाली टाण्डा ने गाली-गलौज देते हुए धारदार हथियार से प्रार्थी को मार दिया जिससे प्रार्थी के चारो अगुंलियों में काफी चोटे आयी है। और कहाकि यहाँ से भाग जाओ नही तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!